#Crime

प्रदीप मिश्रा की चित्रगुप्त पर टिप्पणी पर बवाल, कायस्थ समाज में भारी आक्रोश!पुलिस में दी शिकायत…

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने 14 जून को महाराष्ट्र में अपनी शिवकथा के दौरान भगवान चित्रगुप्त के ऊपर अभद्र टिप्पणी की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भगवान चित्रगुप्त के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ बुधवार को एसएसपी कार्यालय पर कायस्थ समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद कथा वाचक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

बुधवार को श्री चित्रगुप्त पीठ के पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी सच्चिदानंद के नेतृत्व में कायस्थ समाज के लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसएसपी श्लोक कुमार को कथा वाचक प्रदीप मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। उन्होंने एसएसपी को बताया कि मध्य प्रदेश के जिला सीहोर के कुवेश्वरधाम चितोदिया हेमा निवासी कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने 14 जून को महाराष्ट्र में अपनी शिवकथा के दौरान भगवान चित्रगुप्त के ऊपर अभद्र टिप्पणी की। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उन्होंने कहा कि अभद्र टिप्पणी के कारण समाज के लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है और उनमें आक्रोश है। इससे पहले भी जून 2024 में ब्रज की लाडली श्री राधारानी पर अभद्र टिप्पणी की थी। इसका विरोध हुआ तो कथावाचक ने भविष्य में पुन: ऐसी गलती न करने का आश्वासन देते हुए माफी मांगी। तब ब्रज के संतों ने माफ किया। मई 2025 में जयपुर में भी सनातन धर्म की महिलाओं के विषय में अभद्र टिप्पणी की। इसके विरोध हुआ तो प्रशासन को कथा को रोक दिया। इससे स्पष्ट है कि कथावाचक गुप्त एजेंडे के माध्यम से धार्मिक विद्वेष और सामाजिक वैमनस्य फैलाने का कार्य कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने आगरा-मथुरा रोड पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में अभिनव सक्सेना आजाद, सुरेशानंद, गौरानंद, अमित मिश्रा, रोहित पाठक, राकेश सक्सेना, रूचि सक्सेना समेत कायस्थ समाज के लोग शामिल थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *